राज्य के साढ़े 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 12 की मौत..

Jharkhand Updates

झारखंड में कोरोना के कहर से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं रहे| ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी आम और खास की तरह कोरोना की चपेट में आ गये हैं| राज्य में अबतक साढ़े चार हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं| इनमें से 12 पुलिसकर्मीकी जान जा चुकी है|

बात करें आंकड़ों की तो, झारखंड के 4645 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें चार एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं| इनके अलावा दो एएसपी, 24 डीएसपी, 61 पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी, 288 पुलिस अवर निरीक्षक स्तर केपदाधिकारी, 7उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के पदाधिकारी, 391 सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं 7 आशु.स.अ.निकोरोना संक्रमित हैं|

राज्य के545 हवलदार, 3109 आरक्षी व चालक, 160 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 49 गृहरक्षक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं|संक्रमितों की ये संख्या पुलिस मुख्यालय की ओर से 13 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार है|फिलहाल राज्य के 393 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमित हैं|जबकि 4240 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं|वहीं कोरोना से संक्रमित कुल 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है|