जमशेदपुर: अब पेट्रोल – डीजल खरीदने के लिए मिलेगा लोन..

पेट्रोल के लगातार मूल्य वृद्धि के विरोध में जमशेदपुर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट के युवाओं फेडरेशन ने रविवार को पेट्रोल लोन मेला लगाकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस लोन मेले के जरिए कुछ लोगों को पेट्रोल किश्तों पर दिया गया। फेडरेशन के युवाओं ने ये भी कहा कि अगर समय रहते केंद्र सरकार ने पेट्रोल के बढ़ते दर पर अंकुश नहीं लगाया तो पेट्रोल भी फाइनेंस कराएंगे। जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 88 रुपए प्रतिलीटर वहीं डीजल 85 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है। जिसे देखते हुए इसके विरोध में पेट्रोल लोन मेले का आयोजन किया गया है।

इस विरोध प्रदर्शन के पहले दिन लगभग पाँच ग्राहकों को इस लोन मेले के द्वारा पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया गया। जिसमें तीन लोगों ने 5 लीटर पेट्रोल लिए वहीं 2 लोगों ने 7 लीटर डीजल लिया। जिसके बाद ग्राहकों से 88 रुपए प्रति लीटर पर 10 रुपए डाउन पेमेंट और 20-20 रुपए के 4 चेक लिए।

इस संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने इस मौके पर कहा कि ये लोन मेल आने वाले कई दिनों तक रहेगा ताकि केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय ले। डीजल का दाम बढ़ने से जरूरी वस्तुओं का दाम आसमान छूने लगा है। अगर पेट्रोल के दाम में कमी नहीं होती है तो ये विरोध चलता रहेगा और जैसे-जैसे लोग इस लोन स्कीम को समझेंगे, विरोध का स्तर अपने आप बढ़ता जाएगा।

इस दौरान स्टॉल में आकर आम लोगों ने पेट्रोल पर लोन की जानकारी फेडरेशन के सदस्यों से ली। इससे पहले भी प्याज के बढ़ते दामों पर भी इस संस्था अपना विरोध प्रदर्शन कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×