4 मई से शुरू होगी जैक की मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मई में होगी। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। 4 मई से परीक्षा शुरू होकर 21 मई तक चलेंगी। ये परीक्षाएं दो सिटिंग (पाली) में ली जाएगी, पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी में इंटरमीडिएट की। प्रैक्टिकल कीपरीक्षा छह अप्रैल से होगी। जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि दाेनाें परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा। इस साल परीक्षा में लगभग 7 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा नौ मार्च से होने वाली थी। स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग के पत्र के आलोक में परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई है। वहीं कोरोना संक्रमण और बच्चों की पढ़ाई पर असर को देखते हुए सिलेबस में पहले ही कटौती की जा चुकी है।

दरअसल, स्कूली शिक्षा विभाग के आदेश के तहत जैक ने दूसरे राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का अध्ययन किया सीबीएसई मई में परीक्षाएं ले रहा है वहीं जैक ने मार्च में ही परीक्षा लेने का फैसला लिया था जिसपर अभिभावकों ने आपत्ति जताई थी। अब परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने से बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।