Commonwealth Games: भारतीय Lawn Ball पुरुष टीम में 03 खिलाड़ी झारखंड के, जीता Silver Medal

Lawn Ball भारतीय महिला टीम ने जहां कॉमनवेल्थ गेम में पहली बार फाइनल में जीत हासिल करके गोल्ड दिलाया. वहीं, आज हुए मैच में भारतीय पुरुष टीम उपविजेता बनी और भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. हालांकि, इन दोनों प्रतिस्पर्धाओं में दो बात कॉमन रहीं. पहली यह की पुरुष और महिला टीम पहली बार इस मुकाम तक पहुंच पायी. वहीं, दोनों टीम में झारखंड काफी चर्चा में रहा.

भारतीय पुरुष टीम में 03 खीलाड़ी झारखंड से
जी हां! जिस तरह 04 टीम में रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे झारखंड से थीं. ठीक उसी तरह, भारतीय पुरुष टीम में भी 03 खीलाड़ी झारखंड के ही है. इनमें चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावा टीम में दिल्ली के नवनीत सिंह भी शामिल थे.

Lawn Ball फेमस होगा झारखंड
जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धौनी, तीरंदाजी में दीपीका, हॉकी में निक्की प्रधान, सलीमा टेटे जैसी खिलाड़ियों के नाम से झारखंड को अबतक जाना जा रहा था. वहीं, महिला टीम की रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के अलावा पुरुष टीम के चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार के नाम से भी झारखंड में Lawn Ball फेमस हो जाएगा.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया
आपको बता दें कि भारतीय पुरुष टीम का आज का फाइनल मैच उत्तरी आयरलैंड से पड़ा था. जिसमें टीम जीत हासिल नहीं कर पायी. इससे पहले सेमीफाइनल तक भारतीय टीम ने बेहतर खेल दिखाया. टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 13-12 के अंतर से हराया था. वहीं, क्वार्टर फाइनल में कनाडा को पराजित किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *