कौन है पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव, क्यों जाने जाते हैं झारखंड के बप्पी लहरी के नाम से?

साहिबगंज में ईडी की टीम अवैध खनन और परिवहन की जांच में लगी है. जिसमें हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे है. फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ जारी है. वही पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. कहा जाता है कि बच्चू यादव पंकज मिश्रा के लेफ्ट हैंड है. वहीं इलाके में इनकी एक और पहचान है इलाके के लोग इन्हें गोल्डन मैन कह कर भी पुकारते हैं. कुछ लोग तो बच्चू यादव को बप्पी लहरी भी कहते हैं.

बप्पी लहरी भी कहे जाते हैं बच्चू यादव
बच्चू यादव को बप्पी लहरी कहे जाने के पीछे का कारण है उनका आभूषणों से प्यार. लोगों ने बताया कि बच्चू यादव काफी आभूषण पहनते हैं उनके शरीर पर मौजूदा आभूषणों का अगर वजन कराया जाए तो करीब 1 किलो से अधिक होगा.

पहले गाय भैंस का दूध बेचकर परिवार का पेट पालता था बच्चू यादव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चू यादव पहले गाय भैंस पालता था और उनका दूध बेचता था. जिससे वह अपने परिवार का पेट पालता था .पत्थर कारोबार में आने के बाद उसने दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की. इसके बाद उसने अपने सारे गाय भैंस को बेच दिए. आज के दौर में उसके पास कहीं महंगी गाड़ियां हैं .लेकिन वह बाइक से अकेले चलना पसंद करता है. बच्चू यादव को घोड़े की सवारी करने का भी शौक है. बच्चू यादव के पास दो घोड़े भी हैं.