Headlines

19 नवंबर को रांची में होगी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, तैयारी जोरों पर..

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले टी 20 मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए नियम काफी सख्त बनाए गए हैं। बीसीसीआई से मिली गाइडलाइन के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी, अंपायरों, कमेंटेटर और ऑफिशियल्स के साथ रहनेवाले लोकल सपोर्ट को दो दिन पहले क्वारंटाइन होना होगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए खाना बनानेवाले कुक, होटल स्टाफ से लेकर ड्राइवर तक शामिल होंगे। सभी सपोर्ट स्टाफ 16 नवंबर को स्टेडियम में क्वारंटाइन होंगे। 17 नवंबर को सभी की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। वे 18 नवंबर से स्टेडियम से बाहर निकल सकते हैं। इसी दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी भी जयपुर से रांची पहुंचेंगे।

वहीं मैच को लेकर जेएससीए ने जो दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके अनुसार, मैच देखने जाने के क्रम में दर्शक अपने साथ किसी तरह के बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु नहीं ले जा सकेंगे। इस गाइडलाइन में यह स्पष्ट नहीं था कि दर्शक अपने साथ अंदर पानी की बोतल या कुछ खाद्य सामग्री ले जा सकेंगे या नहीं। जेएससीए सचिव ने कहा कि उक्त दोनों चीजें भी पूर्ण रूप से ले जाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा देखने के क्रम में स्टेडियम के अंदर भी किसी तरह के खाद्य पदार्थ नहीं बेचे जाएंगे, क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। हालांकि, स्टेडियम के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही स्टेडियम में सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने काेविड वैक्सीन के दोनों डोज लिए हों, उन्हें वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट स्टेडियम में प्रवेश के दौरान गेट पर दिखाना होगा। जिन्होंने वैक्सीन के सिंगल डोज या एक भी डोज नहीं लिए हैं, उन्हें प्रवेश पाने के लिए 15 नवंबर के बाद की कोविड आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही खरीदे गए टिकट पर ही सीट नंबर अंकित होगा, दर्शक को उसी सीट नंबर पर बैठकर मैच देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *