3 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करेगी हेमंत सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगा मुहर..

हेमंत सरकार अपना दूसरा बजट 3 मार्च को पेश करने जा रही है। वहीं विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत 26 फरवरी से होगी तथा 23 मार्च को खत्म होगी। इस सत्र में विधानसभा की कार्यवाही16 दिन तक चलेगी, बाकी दिन अवकाश रहेगा। बुधवार को हुई झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

इसके अलावा बैठक में कुल 45 प्रस्तावों पर मंत्री परिषद की मुहर लगी। मंत्री परिषद के सचिव अजय कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पारित प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई नियुक्ति नियमावली के तहत होने वाली जेपीएससी की सातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा की गणना का निर्धारण अब 1 अगस्त 2016 से किया जाएगा। इससे पहले साल 2021 से उम्र सीमा का निर्धारण होना था जिसे लेकर काफी विवाद चल रहा था। अब सरकार ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ये फैसला लिया है।

उधर झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद के लिए 1986 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी देवेन्द्र कुमार तिवारी की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई है।

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

 • द झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जामिनेशन रूल्स, 2021 में आवश्यक संशोधन हेतु स्वीकृति दी गई है।
• गढ़वा जिला के नगर उंटारी अनुमंडलीय न्यायालय के गठन करने को स्वीकृति।
• आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं लघु आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताजा गरम पोषाहार तैयार कर लाभुकों को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की गैस सिलिण्डर और कूकिंग स्टोव की आपूर्ति योजना में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
• बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए 30 एकड़ भूखंड देने को स्वीकृति मिली है।
• राज्य के श्रेष्ठ एवं बेहतरीन कलाकारों को, जो अब अस्वस्थ हो गए हैं, हेमंत सरकार उन्हें प्रति माह चार हजार रुपये देगी। ये राशि पहले महज एक हजार रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *