जेबीसीसीआई 11 की हुई पहली बैठक, मजदूर प्रतिनिधियों ने की 50 फीसद वेतन बढ़ाने की मांग..

धनबाद: शनिवार को जेबीसीसीआई 11 की पहली बैठक कोल भवन कोलकाता में हुई। कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, प्रभारी डीपी कोल इंडिया एसएन तिवारी, प्रभारी डीएफ समीरन दत्ता, सहायक कंपनियों के सीएमडी और बीएमएस, एचएमएस, एटक और सीटू के प्रतिनिधियों मौजूद रहें। इस दौरान कोल इंडिया ने पिछले 5 साल की अपनी उपलब्धियों और मौजूदा आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट रखी। इसके बाद श्रमिक संगठनों के सदस्यों को भी अपनी बात रखने का मौका दिया। सदस्यों ने अनफिट के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इसके अलावा 1 जनवरी 2017 से बढी हुई ग्रेच्यूटी का समय निर्धारित करना, तकरीबन 15000 कोयला श्रमिकों को 500 से कम रुपया बतौर पेंशन मिलने पर भी चिंता जताई । साथ ही इसे बढ़ाने को कहा गया।

साथ ही 50 फीसद वेतन वृद्धि से संबंधित जो संयुक्त घोषणा पत्र सभी श्रमिक संगठनों द्वारा दी गई है उसे अमल करने की मांग की। इसके अलावा कोरोना से हुई मौतों के मामले में एक्स ग्रेशिया की राशि 1500000 से बढ़ाकर 2500000 करने को कहा गया। सदस्यों ने कहा कि चूंकि कंपनी मुनाफे में है इसलिए जो मांग पत्र दी गई है उसमें संशोधन नहीं किया जाए। जेबीसीसीआई 10 की बैठक में लिए गए वह फैसले जो अब तक लागू ना हो सके उन्हें जल्द लागू करने की भी मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *