राज्य के खिलाड़ियों को सरकार देगी सीधी नियुक्ति, आर्थिक सहायता का भी वादा..

झारखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत आज नियुक्ति पत्र दिया जानेवाला है। इन खिलाड़ियों को आज प्रोजेक्ट भवन बुलाया गया है जहां इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नियुक्त होने वाले इन सभी खिलाड़ियों को गृह विभाग यानी कि पुलिस विभाग में नियुक्त किया जाएगा। सूची में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी लॉन बॉल्स के हैं और छह-छह खिलाड़ी वुशु व तीरंदाजी से हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले कल सदन में खेलकूद, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग ने विधायक राज सिन्हा के एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि सरकार, राज्य के लिए खेल चुके खिलाड़ियों की सरकारी सेवा में सीधी नियुक्ति उनकी योग्यता के अनुसार करने जा रही है।

दरअसल झारखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ मुख्य निर्णय लिए हैं। इसके साथ विभाग की ओर से ये बताया गया ये योजना को वर्ष 2019 में ही बनाई थी, और वर्ष 2020 में इस योजना के तहत 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इनमें से एक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है एवं बाकी 40 खिलाड़ियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंप दी जाएगीl जानकारी के अनुसार उदीयमान खिलाड़ियों की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगीl

इस दौरान राज सिन्हा के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में विभाग ने कहा है कि राज्य के लिए खेल चुके एवं उदीयमान खिलाड़ी तथा जिला स्तर तक बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए “खिलाड़ी कल्याण कोष” का वर्ष 2002 में गठन किया जा चुका हैl जिसका लाभ कई जरूरतमंद खिलाड़ियों को दिया जाएगाl

विभाग ने यह भी बताया कि “कल्याण कोष” के लिए खिलाड़ियों को आवेदन करना होगा, अगर वह खिलाड़ी आर्थिक संकट में हो तो कल्याण कोष संचालन इस पर विचार करेगी और उन्हें मुहैया राशि सहायता के तौर पर देगीl वर्तमान में ऐसे कई खिलाड़ियों की जरूरत पर समिति ने विचार कर उनकी आवेदन को स्वीकृति दी है, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता मिली हैl