गुमला में फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों में बवाल, कई वाहनों को फूंका..

गुमला में फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद के बाद दो गांव के लोग आपस में भिड़ गये। मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार जिले के बसिया थाना क्षेत्र के मतरडेगा डुमरटोली गांव में फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी के एक निर्णय को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। फुटबॉल ग्राउंड से उठे विवाद में दो गांव आमने-सामने हो गये। जिसके बाद एक गुट के लोगों ने बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव में कई वाहनों में आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।

इधर पुलिस को सूचना मिली, तो पांच बजे पुलिस खेल ग्राउंड पहुंची और मामला को शांत कराते हुए लड़ाई करने वालों को खदेड़ दिया। लेकिन, अचानक शाम 6.30 बजे एक गांव के करीब 200 लोगों ने पतुरा गांव को घेरकर हमला कर दिया। इसमें पतुरा गांव के विनय साहू और किंदिरकेला गांव के शेख बेलाल को गंभीर चोट लगी है। दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। जबकि पतुरा गांव की करमी देवी को भी गंभीर चोट लगी है। उसे बसिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना की सूचना के बाद गुमला के SP डॉ एहतेशाम वकारीब, SDO संजय पीएम कुजूर, SDPO विकास लागुरी, BDO रवींद्र कुमार गुप्ता, CO रवींद्र पांडे, थानेदार सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे। गांव में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है। पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से बात करने में लगे हुए हैं। एसपी रात 8 बजे पतुरा गांव पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *