दुर्गा पूजा के दौरान शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए: नगर आयुक्त

रांची नगर निगम की ओर से पूजा को लेकर शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को निगम के सफाईकर्मी शहर के लगभग सभी इलाकों में साफ-सफाई के कार्य में जुटे दिखे। वहीं, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सभी जोनल सुपरवाईजरों को निर्देश दिया है कि वे ठीक से सफाई करवाएं। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में कहीं भी इधर- उधर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया की दुर्गोत्सव के मद्देनजर नगर निगम कंट्रोल रूम बनायेगा, जो 24 घंटे काम करेगा। आम लोग साफ-सफाई, पेयजल और खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायत 0651-2200011 और 9431104429 नंबर दर्ज करा सकते है। इसनंबर पर पूजा समितिया भी अपने क्षेत्र में झूल रहे बिजली के तारों, जमा गंदगी, पहुंच पथ में नाली का पानी बहने, पानी के टैंकर और मोबाइल टॉयलेट संबंधी शिकायतें व समस्याएं दर्ज करा सकती है। शिकायत मिलते ही उसे रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा और संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी जायेगी। जोनल सुपरवाइजर व सुपरवाइजर तुरंत मौक का मुआयना करेंगे और शिकायतों का निबटारा किया जायेगा।

दूसरी तरह सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने शहर में साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान पूजा पंडालों की ओर जाने वाले रास्तों की विशेष सफाई की गई। ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया व झाड़ियों की कटाई की गई। वहीं शनिवार को जेल चौक स्थित एमटीएस के बाहर कूड़ा डंप करने के लिए छोटी गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलीं। एमटीएस के बाहर 100 मीटर तक कूड़े डंप करने के लिए घंटो वाहनों की लंबी कतार लगी रही। शनिवार को पहले शिफ्ट में जहां 110 गाड़ियों से कूड़े का उठाव किया गया। वहीं दूसरे शिफ्ट में 60 गाड़ियों से कूड़े का उठाव किया गया।