PSA गैंस प्‍लांटों के उद्घाटन पर विवाद, BJP सांसद ने कहा- ये प्रधानमंत्री का अपमान..

झारखंड में बने ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची रिम्स में सेंट्रल लैब, सिटी स्कैन मशीन, कोबास जांच मशीन और सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। इसमें PM केयर फंड से 19 जिलों में 27 स्थानों पर लगे PSA प्लांट भी शामिल है। अब ‌‌BJP इसका विरोध कर रही है। इस पर रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने विरोध किया है। भाजपा सांसद ने विरोध जताते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को अंतिम रूप देते हुए PMCares Fund से बने PSA Plant का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी कल करने वाले हैं। झारखण्ड में भी ऐसे 27 PSA का निर्माण हुआ है। ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री के लोकार्पण तिथि से एक दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र स्तर पर एक साथ सभी पीएसए प्लांट का लोकार्पण होना तय हुआ तो फिर झारखंड सरकार के द्वारा ऐसा किया जाना, सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का अपमान है। प्रधानमंत्री का अपमान जनता नहीं सहन करेगी।

वहीं इस पुरे मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की इसमें विरोध की क्या बात है हमने तो कहा है की पीएम केयर फण्ड से काम हुए हैं। भारत सरकार ने खुद एक पत्र भेज कर उद्घाटन करने का निवेदन भी किया है। स्वास्थ्य ऐसी चीज है की इसको राजनीति के चश्में से नहीं देखा जा सकता। स्वास्थ्य किसी पार्टी पॉलिटिक्स का विषय नहीं है यह विशुद्ध रूप से मानवता का विषय है।