चास के नगर निगम कार्यालय में उच्च नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने बैठक में कई योजनाओं का परीक्षण किया। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली में तेज़ी लाने के साथ राजस्व लक्ष्य की पूर्ति करने को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस एवं जलकर की वसूली सख्ती से करने और जल-कर जमा न करने वालो के कनेक्शन काटने की भी बात कही।
राजस्व कर्मी एवं पिआईयू को जलापूर्ति योजना फेज एक के अंतर्गत जल कनेक्शन धारक व होल्डिंग टैक्स वालो के घरों को भौतिक सत्यापन कर लंबित भुगतान जमा करवाने का निर्देश दिया| उन्होंने अधिकारियों को पानी के अवैध कनेक्शन की पहचान कर कनेक्शन काटने का आदेश दिया।
बैठक में उच्च नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने जुस्को एवं जुडको के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन, सिटी मैनेजर, ज़ोनल पदाधिकारी के साथ शहरी संरचना विशेषज्ञ आदि मौजूद थे।