अब घर बैठे पता चलेगा कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हुआ है आपका आधार विवरण..

आज के दौर में आधार कार्ड की गिनती ज़रूरी दस्तावेजों में होती है। भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किये गए इस कार्ड में उपभोक्ता की बायोमेट्रिक एवं जनसांख्यिकी जानकारी होती है, और यही वजह है की ज़रूरत लगभग हर सरकारी दफ्तर में पड़ती है। लेकिन कई बार इस बात का डर भी होता है को कहीं हमारे आधार के विवरण का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? अगर अपको भी ये डर सताता है तो आपको बता दें कि अब आप घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ हुआ है। UIDAI की वेबसाइट पर आधार प्रमाणिकरण इतिहास सेवा के माध्यम से आप जान सकते हैं कि अब तक आपने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया है।

आधार कार्ड धारक अपने आधार नंबर का उपयोग कर और वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों पालन कर पिछले 6 महीनों में किये गए अपने सभी प्रमाणीकरण का रिकॉर्ड देख सकते हैं लेकिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। हालांकि, एक बार में आप अधिकतम 50 रिकॉर्ड ही देख सकते हैं।