ऑटो चालक और सहयोगी ने की थी धनबाद के जज की हत्या, चार्जशीट सौेपी..
धनबाद : सीबीआइ ने बहुचर्चित धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में दो अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है उनमें जज को धक्का मारने वाला आटो चालक लखन वर्मा और उसका साथी राहुल वर्मा का नाम शामिल हैं। फिलहाल…