
सारंडा अभयारण्य को लेकर एनजीटी ने झारखंड व केंद्र सरकार से किय जवाब तलब..
नेशनलग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सारंडा अभयारण्य को लेकर झारखंड और केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है|एनजीटी ने इस रिपोर्ट में राज्य व केंद्र सरकार से जवाब मांगा है कि पश्चिम सिंहभूम स्थित सारंडा अभयारण्य को पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित क्यों नहीं किया गया है| जस्टिस एसपी वांगड़ी…