
रांची के 773 खुले नाले बनें खतरा, नगर निगम ने बनाई स्लैब लगाने की योजना
रांची: राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में खुले नाले इस मानसून में बड़ी मुसीबत बनकर उभरे हैं। डोरंडा, हरमू, बरियातू, चुटिया और मोरहाबादी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खुले और टूटे स्लैब हादसों को न्यौता दे रहे हैं। बारिश के पानी से नाले ढक जाते हैं और लोगों के लिए पहचानना मुश्किल हो जाता…