JRHMS में अनुबंध पर आई बंपर भर्ती, 1141 पदों के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई..

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम के तहत झारखंड में अनुबंध के आधार पर तीन वर्ष के बाद फिर से बहाली शुरू हो गई है। Jharkhand Rural Health Mission Society ने 1141 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें इंटर पास से लेकर मैनेजमेंट और विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ हासिल करने वाले आवेदक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सूचना जारी कर दी है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में एनआरएचएम ने बहाली निकाली थी।

टीकाकरण और आयुष समेत कई विभागों में भर्ती..
स्वास्थ विभाग की ओर से अनुबंध पर टीकाकरण आयुष शिशु एवं मातृ कल्याण केंद्र, क्षेत्रीय आइसी, समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में बहाली निकाली गई है। विभाग की मानें तो इसके लिए आवेदन के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद आवेदक के कुल नंबर और शैक्षणिक योग्यता के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद सफल होने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से बहाली की प्रक्रिया रखी गई है।

जेआरएचएमएस में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है –

  • आयुष मेडिकल ऑफिसर – 323 पद
  • ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर – 21 पद
  • ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजर – 18 पद
  • दंत चिकित्सक – 84 पद
  • डेंटल हाइजीनिस्ट – 66 पद
  • दंत चिकित्सा सहायक – 160 पद
  • ओटी तकनीशियन – 74 पद
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक – 34 पद
  • पैरामेडिकल वर्कर और अन्य पद – 361 पद