झारखंड में ACB की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 3 जिलों के 3 भ्रष्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार..

झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एक साथ तीन जिलों में एसीबी टीम ने भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बोकारो, गढ़वा और हजारीबाग में की गई है। बोकारो में प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने के एवज प्रखंड को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार को 10 हजार घूस लेते। वहीं गढ़वा में खतियान का नकल कॉपी निकालने के एवज में रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू रवींद्र पांडेय तो हजारीबाग में NHM का DDM क्लिनिक रिन्युअल के लिए डाटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ठ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पहली कार्रवाई में बोकारो की निगरानी टीम ने धनबाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। मुखिया हाकिम महतो से दीपक कुमार घूस ले रहा था। प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने के एवज में घूस मांग रहा था। बोकारो मुखिया ने इसकी शिकायत निगरानी टीम से की थी। निगरानी टीम ने योजना बनाकर मुखिया को उसके पास भेजा और जरीडीह थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप से दीपक कुमार को दबोच लिया।

वहीं पलामू की टीम ने शुक्रवार को गढ़वा जिलास्तरीय रिकॉर्ड रूम के प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) रवींद्र पांडेय को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उन्हें पलामू ACB की टीम ने समाहरणालय स्थित रिकॉर्ड रूम से ही कार्यालय अवधि में 4500 रुपये लेते गिरफ्तार किया है। इसके अलावे ACB की छापेमारी में उनके सहिजना मुहल्ला स्थित घर से भी 20 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। श्री पांडेय के खिलाफ गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला निवासी बनारसी प्रसाद गुप्ता के पुत्र सत्यम कुमार ने ACB में शिकायत दर्ज करायी थी। बताया गया कि सत्यम कुमार समाहरणालय के पीछे स्थित रिकॉर्ड रूम से खतियान का नकल निकालना चाह रहा था। इसके एवज में प्रधान सहायक रवींद्र पांडेय ने सत्यम से 4500 रुपये की मांग की थी। इसके लिए वह कई बार दौड़ भी लगा चुका था, लेकिन बिना पैसे के खतियान का नकल देने से श्री पांडेय ने इनकार कर दिया था। इस मामले की शिकायत सत्यम कुमार ने पलामू ACB से की थी।

हजारीबाग सदर अस्पताल के जिला डाटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ठ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को 4000 रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। डाटा मैनेजर दिवाकर ने बरही के गोरियाकर्मा निवासी जागेश्वर महतो से आयुर्वेदा मेडिकल जेपी क्लीनिक का रिन्यूअल कराने के नाम पर पांच हजार घूस की मांग की थी। पीड़ित जागेश्वर महतो ने 22 सितबंर 2021 को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग कार्यालय में क्लिनिक का रिन्यूअल कराने के लिये डाटा मैनेजर दिवाकर को आवेदन दिया था। डाटा मैनेजर ने उससे पांच हजार रूपये घूस की मांग की थी। वह घूस की राशि नहीं देना चाह रहा था. इसलिए उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की थी।