24 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड के साथ 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार..

जामताड़ा जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. साइबर थाना व हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से कुल नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 24 मोबाइल, 36 सिम, 10 एटीएम, 11 पासबुक, एक चेकबुक व एक बाइक जब्त किया गया है. गुरूवार को साइबर थाना में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी. जामताड़ा के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि दो दिन पहले 11 साइबर अपराधियों की गिरफ्तार हुई थी. उसके बाद भी सूचना मिल रही थी कि अलग-अलग इलाके में टीम बनाकर ये साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे. इस क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़, कांशीटांड़ व करमाटांड़ थाना के धरूवाडीह, कोडराटांड़ में छापेमारी के क्रम में नौ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 24 मोबाइल, 36 सिम, 10 एटीएम, 11 पासबुक, एक चेकबुक व एक बाइक जब्त किया गया है.

एसपी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र में हुए साइबर अपराध की घटना में जामताड़ा का लोकेशन डिटेक्ट हुआ था. साइबर अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल और सिम कार्ड को खंगाला जा रहा है. उसके बाद पता चल पाएगा कि अपराधियों ने कितने लोगों को शिकार बनाया है और कितने की ठगी की है. मौके पर साइबर डीएसपी मंजरुल होदा, थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय एवं हिमाचल प्रदेश की पुलिस उपस्थित थे.

रवि मंडल ग्राम कांशीटांड़ नारायणपुर, राजु मंडल ग्राम -कुरूवा करमाटांड़, सुरेश मंडल ग्राम कोडराटांड़ करमाटांड़, महेन्द्र कुमार मंडल,राजु कुमार मंडल, सुरज कुमार मंडल तीनों ग्राम धरूवाडीह करमाटांड़, संजय स्वर्णकार, अरूण स्वर्णकार दोनों ग्राम हरलाटांड़ नारायणपुर, परवेज अंसारी ग्राम ताराबहाल करमाटांड़ की गिरफ्तारी हुई है.