लातेहार में बिरसा किसान सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत, किसानों को बांटी केसीसी..
झारखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है। यह दिन बिरसा किसानों के नाम लिखा जाएगा। राज्य के कमोबेश सभी प्रखंडों में आज एक साथ समारोह का आयोजन कर बिरसा किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। इन समारोह में 10 लाख से ज्यादा अन्नदाता शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर लगभग एक…