
होली से पहले डीपीएस बोकारो के नन्हे बच्चों ने पूल लंच में की मस्ती……
रंगों के महापर्व होली की उमंग हर ओर छाई हुई है. इस अवसर पर डीपीएस बोकारो के नन्हे छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पूल लंच का आयोजन कर जमकर मस्ती की. इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में शेयरिंग (साझा करना), केयरिंग (देखभाल करना) और एकजुटता (एकता) बनाए रखने का महत्वपूर्ण पाठ सीखा. विद्यालय की प्राथमिक इकाई…