अब झारखंड के थानों में ही मिलेगी वकील की सुविधा..
राज्य के थानों में आम लोगों की सहूलियत के लिए वकील प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। थानों में मानवाधिकार का पालन कराने के लिए इन वकीलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही अगर थानों में पूछताछ और हिरासत में लिए गए लोगों के साथ बदसलूकी होती है तो इसके लिए थाना प्रभारी जिम्मेवार भी माने जाएंगे। झालसा…