JAC Board: सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल देंगे, लेकिन सर्टिफिकेट वार्षिक का मिलेगा..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटरमीडिएट के असफल और रिजल्ट सुधारने के लिए सप्लीमेंट्री, कंपार्टमेंटल या फिर नए सिरे से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा का ही सर्टिफिकेट मिलेगा। उनके सर्टिफिकेट पर ना तो सप्लीमेंट्री लिखा रहेगा और ना ही कंपार्टमेंटल। सभी में मैट्रिक या इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 लिखा रहेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को यह लाभ देने का निर्णय लिया है।

वहीं पहले आम तौर पर सप्लीमेंट्री परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में सिर्फ पास लिखा रहता है, लेकिन इस बार प्रमाण पत्र में डिवीजन का उल्लेख रहेगा। इतना ही नहीं, विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है। इधर, परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल, सप्लीमेंट्री, रिजल्ट सुधारने को लेकर और वैसे छात्र-छात्राएं जो रजिस्ट्रेशन करा कर आवेदन नहीं भर सके थे उनसे ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

बता दें की मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 की लिखित परीक्षा नहीं हो सकी थी, इसलिए इसके कंपार्टमेंटल और सप्लीमेंट्री की लिखित परीक्षा लेने के बावजूद उनके सर्टिफिकेट पर इसे अंकित नहीं किया जाएगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास होने पर उनके सर्टिफिकेट से साफ हो सकेगा कि उन्होंने एनुअल परीक्षा में ही सफलता पाई है। रिजल्ट सुधारने के लिए भी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे इसके लिए उन्हें अपना वर्तमान मार्कशीट जैक में जमा करना होगा और शपथ पत्र देना होगा कि लिखित परीक्षा में जो अंक उनका आएगा वही उनके लिए मान्य होगा।