विद्यार्थी परिषद ने डीएसपीएमयू में की तालाबंदी..

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में बुधवार को शुल्क में बढ़ोतरी, प्लेसमेंट सेल का गठन व परीक्षा संचालन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा तालाबंदी की गयी। मुख्य द्वार को बंद कर सभी सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गये। इस क्रम में विवि प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि यूजी-पीजी समेत प्रोफेशन कोर्सों के शुल्क में 20 प्रतिशत कटौती की जाए। क्योंकि अधिकांश छात्रों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति करोना काल में बेहद खराब हो गई है। एबीवीपी के बैनर तले आंदोलन कर रहे छात्रों ने सात दिन पहले भी शुल्क कम करने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन विवि द्वारा छात्रों के डिमांड पर कार्यवाही नहीं करने पर विवश होकर तालाबंदी करना पड़ा।

इधर, तालाबंदी की खबर मिलते ही लालपुर पुलिस पहुंची थी। पुलिस की पहल पर कुलपति की अनुपस्थिति में विवि के रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टर ने आंदोलन कर रहे सदस्यों से वार्ता की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विवि फाइनेंस कमेटी की बैठक कर शुल्क में कटौती कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। इसके बाद ताला खोल दिया गया। साथ ही छात्रों ने विवि अधिकारियों से प्लसमेंट सेल को मजबूत करने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : झारखंड में 6 अगस्‍त से खुलेंगे स्‍कूल, विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश..

मौके पर विवि प्रमुख विशाल सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह, अनिकेत सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता, प्रेम प्रतीक, आदित्य सिंह, अभाविप इकाई अध्यक्ष आनंद कुमार, शुभम कुमार, शिवम सिन्हा, पवन नाग, निखिल सिंह, विशाल तिवारी, गौरव सिंह, शशिकांत, अभिषेक समेत अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 10 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि..