मुरहू थाना क्षेत्र के लोवडीह-हेठगोवा सड़क पर सेल्दा स्कूल के समीप खूंटी पुलिस एवं पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। रविवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 50 से 60 गोलियां चलीं। इस बीच एक उग्रवादी बांदू हस्सा पुर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बांदू अड़की थाना क्षेत्र के मुरगीडीह गांव का निवासी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से एक देसी कट्टा, 17 ज़िंदा कारतूस, 15 खोखे, चार बाइक, पीएलएफआई का पर्चा एवं लैटरहेड बरामद किए।
पुलिस को सूचित किया गया था कि उग्रवादी लाका पाहन बुड़जू इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने दोस्त के साथ आने वाला है, जहां वह लेवी वसूलने का काम भी करेगा। इस पर एसपी आशुतोष शेखर द्वारा एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। रविवार की सुबह टीम मुरहू थाना क्षेत्र के लोवडीह-हेठगोवा सड़क से होते हुए बुड़जू की ओर बढ़ी। इस दौरान सेल्दा स्कूल के निकट पुलिस एवं चार बाइकों पर सवार लाका पाहन का दस्ता का आमना सामना हुआ। पुलिस को देखते ही पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन समेत अन्य उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इधर जवाब के तौर पर पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद उग्रवादी बाइक छोड़ गुटीगड़ा की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे। उनमें से एक उग्रवादी बांदू हस्सा को पुलिस ने पकड़ लिया। इधर लाका पाहन सहित अन्य उग्रवादी जंगल के बीच से होते हुए भाग निकले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाका पाहन एके-47 से पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से 21 एवं उग्रवादियों की ओर से तकरीबन 35 राउंड फायरिंग हुई।
पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर लाका पाहन तीसरी बार पुलिस को चकमा दे कर भाग गया। तीनों बार उसकी मुठभेड़ मुरहू पुलिस के साथ हुई थी। पहली बार अड़की के कुलबूरू में, दूसरी बार अड़की के ही बीरसरोड़ा में ओर तीसरी बार गुटीगड़ा मोड़ पर लाका पुलिस की गिरफ्त में आते आते रह गया।