Headlines

गुमला: ACB ने असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा..

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने बुधवार को भरनो ब्लॉक में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर राजीव कुमार रंजन को घूस लेते गिरफ्तार किया है। राजीव कुमार रंजन ने मनरेगा के तहत कूप निर्माण के बिल भुगतान के एवज में लाभुक से 30 हजार रुपए घूस की मांग की थी। एसीबी ने राजीव कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। भरनो कंरौंदा जोर निवासी लाभुक प्रमोद नायक के अनुसार, मनरेगा के तहत उन्हें कूप निर्माण करने की अनुमति मिली थी। बिल भुगतान के एवज में राजीव रंजन ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

प्रमोद ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने सत्यापन में मामला सही पाया और असिस्टेंट इंजीनियर को बुधवार को 30 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत एसीबी के डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि करौंदाजोर पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत एक लाभुक द्वारा 3 लाख 81 हजार रुपये की लागत से कूप निर्माण कराया गया था। इसका 2 लाख 10 हजार रुपया का भुगतान हो चुका था। बाकी भुगतान के लिए लाभुक से सहायक अभियंता वरुण रंजन ने एमबी बनाने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। लाभुक द्वारा रुपये नहीं देने पर टाल मटोल किया जा रहा था। थक हारकर लाभुक द्वारा एसीबी रांची कार्यालय को 10 दिन पूर्व लिखित रूप से जानकारी दी गई।

बुधवार को 18 सदस्यीय एसीबी टीम डीएसपी वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में सादे लिबास में प्रखंड कार्यालय भरनो पहुंची। इसके बाद रंगा हुआ रुपया लाभुक के हाथों मनरेगा के सहायक अभियंता वरुण रंजन को दिलवाया। पैसा लेते ही टीम ने मनरेगा के सहायक अभियंता को दबोच लिया और हाथ धुलवाया। हाथ धोते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया। इसके उपरांत एसीबी की टीम ने बीडीओ तेज हस्सा को घटना की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता वरुण रंजन को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई।