करोड़ों रुपए, सोना – चांदी लूट कर भाग रहे अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा..

कोडरमा जिले में एक सर्राफा कारोबारी से 1.46 करोड़ रुपये, 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी लूट कर भाग रहे दो अपराधी को रांची पुलिस ने धर दबोचा है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार से भारी मात्रा में रुपये और सोना बरामद किया। इसके साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए अपराधियों में धीरज कुमार और राहुल यादव शामिल हैं। ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं। धीरज कुमार बिहार के बक्सर जिले का और राहुल यादव बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। ये दोनों लूट के बाद कोलकाता भागने की फिराक में थे।

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि बिहार का एक गिरोह उक्त स्वर्ण कारोबारी की कार का पटना से ही पीछा कर रहा था। अपराधियों पता था कि स्वर्ण कारोबारी की कार में करोड़ों रुपये और भारी मात्रा में सोना और चांदी रखा हुआ है।

इसी बीच कोडरमा घाटी में अपराधियों ने कारोबारी की कार को ओवरटेक किया और हथियार के बल पर सारा पैसा, सोना और चांदी लूट लिया। इसके बाद अपराधी रांची की तरफ फरार हो गये।

कारोबारी ने पुलिस को पूरी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मुख्यालय को भी सूचना दी गयी। आनन-फानन में कोडरमा, हजारीबाग और रांची पुलिस की टीमें अपराधियों की तलाश में जुट गयी। इसी बीच अपराधियों के वाहन की रांची में होने की सूचना मिली।

इसके बाद रांची के एसएसपी की क्यूआरटी ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। आखिरकार सिकिदिरी घाटी में जाकर अपराधियों और पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देख अपराधियों ने पिस्टल निकाला। इसी बीच पुलिस बल ने उन्हें घेरे में लेकर हथियार डालने की चेतावनी दी, जिसके बाद कार में मौजूद दो अपराधियों ने हथियार डाल दिये।

फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से ओरमांझी थाने में पूछताछ चल रही है। वहीं इस कांड के बाकी फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।