Headlines

चतरा:शराब तस्करों के तीन दर्जन अवैध शराब भट्ठियों पर चला जेसीबी..

झारखंड के चतरा में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम से पुलिस द्वारा बिहार बॉर्डर के जंगली इलाकों में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित तकरीबन तीन दर्जन अवैध शराब भट्ठियों जेसीबी चला कर उन्हें ध्वस्त किया गया।

इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने करीब दो सौ ड्रम अवैध जावा महुआ भी ज़ब्त किया है। वहीं बड़ी मात्रा में निर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया गया। पुलिस की ओर से ये अभियान झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के जिरुलिया, जबड़ा और मोची टोला इलाके में चलाया गया। जेसीबी से शराब भट्टी को ध्वस्त किए जाने की इस पुलिसिया कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शराब तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अवैध तरीके से धंधे में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×