बोकारो के इन 6 स्थानों पर बीएसएनएल देगा Free Wi-Fi

बोकारोवासियों के लिए बीएसएनएल नए साल की सौगात लेकर आ रहा है| कंपनी ने बोकारो में 6 स्थानों पर फ्री वाइ-फाई देने की योजना बनायी है| योजना के तहत कुल छह जगहों को चयनित किया गया है| प्रत्येक प्वाइंट से कवरेज एरिया 200 मीटर का होगा| ज्ञात हो कि, कंपनी ने डेली यूज के लिए 500 एमबी डाटा फ्री देने का निर्णय लिया है| 500 एमबी से ज्यादा इस्तेमाल करने पर यूजर्स को शुल्क देना होगा|

बोकारो के जिन-जिन जगहों पर बीएसएनएल ने फ्री वाइफाइ देने की योजना बनायी है उनमें बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH), समाहरणालय, प्रखंड मुख्यालय चास, एसडीएम कार्यालय चास, सिटी सेंटर सेक्टर-4, एसडीएम कार्यालय तेनुघाट शामिल हैं|

इन जगहों पर फ्री वाइफाइ इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने मोबाइल नंबर व नाम से वेब पेज www.bluetown.com पर रजिस्टर करना होगा| इसके बाद मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा उसे दर्ज करना होगा| यूजर्स को प्रतिदिन 500 एमबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा| इसके बाद सेवाएं जारी रखने के लिए वेब पेज से ही रिचार्ज करना होगा| 30 दिनों के लिए यूजर्स को 60 रुपये देने होंगे|

मोबाइल मंडल अभियंता आरपी महतो ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास लैंडलाइन हैं वे उसी नंबर को फाइबर सेवा में बदल सकते हैं| ये व्यवस्था सुपर क्वालिटी की हाई स्पीड प्रदान करता है| इस सेवा के अंतर्गत 50 एमबीपीएस व सौ एमबीपीएस प्लान दिया जाता है, जिससे वर्चुअल मीटिंग पहले से और आसान हो जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×