SAIL की तरफ से अधिकारियों को लैपटप के लिए मिलेंगे 60 हजार रूपये..

बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी अब लैपटप पर काम करेंगे|जी हां, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड(सेल) अपने अधिकारियों को लैपटप देने जा रहा है| आपको बता दें कि, अधिकारियो को विभागीय काम-काज के लिए सेल की तरफ से नया लैपटॉप दिया जायेगा| इस लेकर कवायद शुरू कर दी गई है| अगले महीने होने वाली सेल बोर्ड की मीटिंग में इस योजना को स्वीकृति दी जाएगी| इसके बाद सेल के करीब बारह हज़ार अधिकारियों के पास काम -काज के लिए नया लैपटॉप होगा |

डिजिटल इंडिया के इस युग में अधिकारियों का काम -काज सुगम बनाने के लिए सेल की तरफ से नया लैपटॉप देने का निर्णय लिया गया है| दरअसल अफसरों को कंपनी प्रबंधन की तरफ से बतौर अग्रिम राशि 60 हज़ार रुपये दी जायगी| अधिकारी इस राशि से लैपटॉप खरीदने के बाद वापस एडवांस रकम को चौबीस महीने के अंदर प्रबंधन को दे देंगे | प्रत्येक महीने अधिकारीयों को अपने मासिक वेतन से 2500 रुपये का क़िस्त जमा करना होगा| आपको बता दें कि एडवांस राशि पर अधिकारीयों को किसी प्रकार का ब्याज शुल्क नहीं लगेगा|
सेल अधिकारियों के संगठन सेफी के महासचिव विमल कुमार विशि ने बताया कि इस योजना के लिए प्रबंधन की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है | जल्द से जल्द अधिकारियों को नए लैपटॉप खरीदने के लिए एडवांस राशि मिल जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×