पुलिस ने गिरफ्त में लिया टीपीसी के पूर्व सदस्य जितेन्द्र कुमार भोक्ता को..

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बचरा से टीपीसी के पूर्व सदस्य जितेन्द्र कुमार भोक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी कार्तिक एस ने जितेंद्र भोक्ता के पास से बरामद की गई एक देशी राइफल सहित 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस और चोरी की हीरो स्पलेंडर बाइक की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि हथियार के बल पर गिरफ्तार नक्सली द्वारा रंगदारी एवं लेवी वसूलने व लोगों को डराने का काम किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ ओमप्रकाश के नेतृत्व में सीआरपीएफ 22 सी बटालियन के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की छापेमारी में नक्सली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि टीपीसी संगठन के कमजोर होने पर वह भाकपा माओवादी से जुड़ने की तैयारी में था। माओवादी के सदस्य से भी संपर्क में था। भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर कारू यादव के दस्ते के साथ जुड़ने के लिए संपर्क में था।

एसपी ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर कारू यादव के खिलाफ लगातार दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह पूर्ण रूप से पुलिस की निगरानी में है। इसके अलावा, एसपी ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि राज्य की सरेंडर पाॅलिसी का उपयोग करते हुए कारू यादव सरेंडर कर दे या फिर सरेंडर न करने की स्थिति में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें कि कारू यादव पर पुलिस द्वारा 11 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *