डीओ कन्हाई चौहान के वाहन पर बमबाजी मामले में विधायक ढुलू महतो समेत पांच पर एफआईआर..

कतरास-बाघमारा हीरक मार्ग पर झगराही के समीप सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक कन्हाई चौहान की एसयूवी पर शुक्रवार की शाम हुई बमबाजी हुई थी। इस मामले में विधायक ढुलू महतो का नाम भी आया था। जिसके बाद पुलिस ने ढुलू महतो सहित पांच पर नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

दर्ज प्राथमिकी में भुक्तभोगी कन्हाई चौहान ने विधायक सहित उनके बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि शरद महतो उर्फ शत्रुघ्न महतो, अजय महतो, बलराम चौबे, कृष्णा रविदास व दो अन्य पर बमबाजी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कन्हाई चौहान ने आरोप लगाया है कि विधायक ढुलू महतो के इशारे पर अन्य आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर हत्या की नीयत से वाहन पर विस्फोटक पदार्थ फेंका है। घटना में मनोज चौहान जख्मी हुआ है, जबकि कारू यादव को आंशिक चोट लगी है।

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम झगराही के समीप अपराधियों ने डीओ कन्हाई चौहान के वाहन पर चार बमों से हमला कर दिया था। उस हमले में मनोज चौहान नामक युवक को गंभीर चोट आई थी। कन्हाई चौहान के समर्थकों ने घटना के बाद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ चार घंटे तक हीरक राेड जाम कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *