झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र से क्यों निलंबित हुए बीजेपी के चार विधायक..

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में स्पीकर ने बड़ी कार्रवाई की है. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जे पी पटेल को 04 अगस्त तक सदन से निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि सत्र का आज का दिन भी काफी गहमागहमी वाला रहा. दरअसल आप जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू बीजेपी के विधायक सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग करने लगे. इसके बाद जब प्रश्नकाल का समय आया तब सबसे पहले सरयू राय ने हरमू नदी से जुड़े सवाल से शुरू किया. इसके बाद बीजेपी नेता आनंद ओझा ने शुक्रवार को स्कूल बंद होने के मामले पर सवाल उठाया जिस पर शिक्षा मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के संज्ञान में आते हैं मामले पर तुरंत कार्रवाई की गई. इस दौरान बीजेपी सदस्य का हेमंत सोरेन का इस्तीफा देने का नारा जारी था.

सदन में स्थान ना होने पर विधायक निलंबित..
स्पीकर ने उन्हें शांत कराने की बहुत कोशिश की स्पीकर बार-बार उन्हें शांत करा रहे थे .लेकिन जब उन्हें अपने सारी कोशिश में असफलता हाथ लगी तब उन्होंने इन चारों विधायकों को निलंबित कर दिया.

सोमवार को स्पीकर ने दी थी चेतावनी..
बता दें कि सोमवार को ही बीजेपी विधायकों ने झारखंड को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर हंगामा किया था. हंगामा कर रहे विधायकों को स्पीकर ने पहले समझाया उन्हें शांत करने की कोशिश की बेल में घुसे विधायकों को अपने स्थान पर जाने को कहा लेकिन बीजेपी विधायक नहीं माने. इस पर स्पीकर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि मुझे संसद वाला रुख अपनाने पर मजबूर ना करें.