कॉमनवेल्थ गेम्स में झारखंड की बेटियों ने जीता गोल्ड, अब इस खेल से भी जाना जाएगा राज्य..

रांची: कॉमनवेल्थ गेम्स में झारखंड का भी दबदबा देखने को मिला. राज्य की दो बेटियां रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे ने भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम की ओर से खेलते हुए भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया. आपको बता दें कि 04 खिलाड़ियों द्वारा खेली जाने वाली इस टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड हासिल किया. इससे पहले इन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से मात देकर इतिहास रच दिया था. आपको बता दें कि इस गेम को लवली चौबे लीड कर रही थीं तो पिंकी नयनमोनी सेकिया व रूपा रानी तिर्की टीम का हिस्सा थीं. इनमें रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे झारखंड से हैं. ऐसे में टीम के स्वर्ण पदक जीतते ही सोशल मीडिया में झारखंड चर्चा का विषय बन गया है और बने भी क्यों न पूरे राज्य के लिए गौरवांवित कर देना वाला पल है. सभी खिलाड़ियों की सराहना पूरे इंटरनेट पर की जा रही है.

सभी खीलाड़ी कहां-कहां से..
आपको बता दें कि लवली चौबे तीसरी बार कामनवेल्थ में हिस्सा ले रहीं थी. इससे पहले वे धाविका थी. वहीं, पिंकी दिल्ली में खेल शिक्षिका हैं जबकी नयनमोनी असम के एक गरीब किसान की बेटी हैं और वन विभाग में काम करती हैं. इधर, रूपा रानी तिर्की का कहना है कि उन्हें पूरा यकिन था कि इस बार गोल्ड भी उनके नाम होगा और टीम द्वारा गोल्ड जीतते ही चारों खुशी से उछल पड़ीं, मानों उनका हसीन सपना पूरा हो गया हो.

क्या है यह खेल..
इस खेल के लिए हरा-भरा मैदान चाहिए होता है. साथ ही गेंद की भी जरूरत पड़ती है. हालांकि, भारत में इस खेल के गेंद का निर्माण आजतक नहीं हुआ है. ऐसे में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसे देशों से इस गेंद को मंगवाना पड़ता है. लवली कहती हैं कि उनके जीत से भारत में यह खेल चर्चित जरूर होगा साथ ही साथ सरकार भी इसपर ध्यान दें तो अच्छा होगा.

धौनी से कई बार मिल चुकी हैं लवली..
लवली ने यह भी बताया कि धौनी जब भी देउड़ी मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचते हैं तो उनके खेल मैदान में जरूर जाते हैं. लवली के अनुसार वे कई बार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी से मिल चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *