Weekend Lockdown : राजधानी में दिखा लॉकडाउन का असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा..

सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए लगाए दूसरे साप्ताहिक लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी सहित बाकी शहरों में भी लोग घर से कम बाहर निकल रहे हैं। रांची के कई जगहों पर इसका असर दिखा। प्लाजा चौक, अशोक नगर, हरमू, हीनू, मोराबादी सहित कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा।
इन इलाकों में सब्जी मंडी के अलावा बाकी दुकान भी बंद है।
लोग भी सड़क पर कम दिखाई दिए। सड़कों पर बिना कारण निकलने पर पूछताछ भी की जा रही है।

साप्ताहिक लॉकडाउन में बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक है। ऐसे में अगर कोई बेवजह सड़क पर घूमता मिलेगा तो करवाई की जाएगी। सड़कों पर कई जगह पर पुलिस की चेकिंग लगी है। वहीं पैदल भी बिना कारण घर से बाहर निकलने पर मनाही है।

कोरोना का दूसरा लहर अब भारत और झारखंड में भले ही कम होता दिख रहा हो लेकिन एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार देश में 6 से 8 सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। अभी तक राज्य में संक्रमण के काफी कम मामले आ रहे है। ऐसे में लोगों को तीसरे लहर के कहर से बचने की जरूरत है। इसलिए सरकार द्वारा बार बार लोगों को हिदायत दी जा रही है। राज्य सरकार भी तीसरी लहर के कहर से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियों में लगी हुई है।

हालांकि इस साप्ताहिक लॉकडाउन में कुछ छूट भी मिली है। इस दौरान दूध की दुकान, मेडिकल स्टोर,राज्य में खनन,निर्माण,औधौगिक प्रतिष्ठान और कृषि कार्य से जुड़े कार्य पर रोक नहीं लगी है। वहीं अन्य दिनों में सरकारी आदेश के अनुसार सभी दुकानें और प्रतिष्ठानों को शाम 4 बजे तक खोलने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में जरुरी है तभी घर से बाहर निकले। मास्क जरूर पहने, दो गज की दूरी बनाए और अपने हाथों को लगातार सेनेटाइज करते रहे तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।