जनता अपनी और अपने क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए नेता या विधायक चुनती है लेकिन अगर यही नेता और विधायक जनता की समस्या को दरकिनार या नजरंदाज कर दे तो जनता के लिए समस्या सरदर्द बन जाता हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे कि क्योंकि सिसई प्रखंड में एक माह से जल आपूर्ति ठप हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। प्रखंड के लोग परेशान है मदद के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन विधायक गायब हैं। विधायक को फोन भी लगाया जा रहा लेकिन बात नहीं हो पाती।
दरअसल सिसई मुख्यालय स्थित पानी टंकी से एक माह से जल आपूर्ति बंद पड़ा हैं। जिससे प्रखंड के नेशनल हाईवे में अवस्थित कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़, कुदरा बस्ती, भदौली बस्ती और एनएच के आसपास बसे मोहल्लों में पानी सप्लाई बंद हैं जिससे हजारों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के लिए कई दिनों से गुहार लगा रहे है लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश हैं।
प्रखंड के कुछ कनेक्शनधारीयों का कहना है कि पहले टंकी से पानी की सप्लाई 1 घंटा की जाती थी जिससे जरूरत भर पानी मिलता था लेकिन पिछले एक महीने से सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई हैं। घर में पानी मिलने की उम्मीद से लोगों ने 310 रूपये देकर कनेक्शन लिया था ताकि सामान्य रूप से पानी मिल सके। इसके देखरेख के लिए 4 पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम जल समिति का गठन किया गया। इसके बाद भी लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो पा रही।
वहीं विभाग के कनीय अभियंता का कहना है कि टंकी से पानी की सप्लाई की जा रही थी लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जगह जगह बने चाभी को बंद कर एक तरह पानी ले जाने और पाइप लाइन में छेद कर मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा था।