रांची: शहर में लोगों को निशुल्क दिया जायेगा वाटर कनेक्शन, होल्डिंग नंबर देना होगा अनिवार्य..

रांची: शहर में नगर निगम के द्वारा लोगों को निश्शुल्क वाटर कनेक्शन दिया जाएगा। नगर निगम में बुधवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने जुडको, मेसर्स एनएनटी, मेसर्स नागाजरुना एवं मेसर्स जिंदल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में स्पष्ट कर दिया कि राजधानी के 2.25 लाख घरों में नि:शुल्क वाटर कनेक्शन दिए जाएंगे। कनेक्शन के साथ भवन मालिकों को मुफ्त वाटर मीटर भी दिया जाएगा, ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ वे जितने पानी का इस्तेमाल करेंगे उतना ही यूजर चार्ज देना होगा। कनेक्शन लेने के लिए नागरिकों का होलिडग नंबर अनिवार्य होगा। एक घर में एक ही जल संयोजन दिया जाएगा। सभी घरों को में जल संयोजन मीटर रहेंगे। साथ ही नगर निगम स्तर पर जितने भी नान मीटर कनेक्शन है उसकी सूची जुडको को उपलब्ध कराई जाएगी जिसको मीटर कनेक्शन के रूप में जुड़को के द्वारा परिवर्तन किया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जल संयोजन अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित है इसलिए आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

आवेदक आवश्यकतानुसार डाक्यूमेंट्स हार्ड कॉपी में जमा कराएंगे ताकि उस डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड किया जा सके। जुडको, LNT एवं जिंदल अपने अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे तथा कार्य के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखेंगे।जुडको के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि रिंग रोड में अभी तक NOC नही मिला है जिसके कारण उस क्षेत्र में कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त महोदय ने उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित विभाग से वह स्वयं NOC के लिए बात करेंगे एवं NOC को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। ESR निर्माण के लिए हिंदपिडी एवं कुटे में जमीन उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त महोदय को पत्र के माध्यम से सूचित करेंगे एवं जल सेजल संपादित करेंगे।

जुडको के जीएम के द्वारा बताया गया कि इस कार्य का ONM अगले पांच साल तक जुडको के द्वारा ही किया जाएगा। तथा नॉन AMRUT household 3500rs के दर से रांची नगर निगम को मिलेगा। नगर आयुक्त महोदय ने जिंदल को यह निर्देशित किया कि उनके द्वारा जो भी नॉन AMRUT कनेक्शन दिया जा रहा है उस में तेजी लाएं जिससे रांची नगर निगम को वित्तीय लाभ हो सके।

बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त श्री रजनीश कुमार, अभियंतागन, जुडको, मेसर्स LNT, मेसर्स नागार्जुना एवं मेसर्स जिंदल के प्रतिनिधि, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।