हिजाब विवाद रांची तक पहुंचा, डोरंडा कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन..

कर्नाटक के कालेज में ह‍िजाब पर पाबंदी की घोषणा के बाद देश भर में तूफान सा खड़ा हो गया है। हर तरफ ह‍िजाब के पक्ष और व‍िपक्ष में लोगों की गोलबंदी तेज हो गई है। ह‍िजाब का यह व‍िवाद अब झारखंड में पहुंच गया है। यहां भी इसके व‍िरोध और पक्ष में लोग गोलबंद होकर सड़क पर उतरने लगे हैं। गुरुवार को डोरंडा कॉलेज में हिजाब के समर्थन में कुछ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। सुबह 10.30 बजे के करीब कॉलेज परिसर में छात्र एकजुट हुए और हाथों में तख्तियां लेकर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे। 20-25 की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल थे। प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेजकर्मी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर बाहर किया। कॉलेजकर्मियों का कहना था कि ये कॉलेज का मामला नहीं है, इसलिए परिसर के अंदर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा गया कि शिक्षा के मंदिर का माहौल खराब न करें।

इसके बाद छात्र बाहर चले गए और गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे, जिसमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल हो गए। इस बीच प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने डोरंडा थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया। यह घटनाक्रम 10 से 15 मिनट तक चला। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि हिजाब के प्रदर्शन में कुछ छात्र शामिल थे, लेकिन जब उन्हें कॉलेज गेट से हटाया गया तो बाहरी लोग भी शामिल हो गए थे। इसमें छात्राएं शामिल नहीं थीं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस की बात मानते हुए तत्काल ही प्रदर्शन खत्म कर दिया।

वहीं पश्‍च‍िम स‍िंंहभूम ज‍िले के मझगांव प्रखंड क्षेत्र में एक युवक ने फेसबुक पर ह‍िजाब के ख‍िलाफ ट‍िप्‍पणी कर दी। इसकी तुलना ताल‍िबान… देशद्रोह… आद‍ि आद‍ि शब्‍दों से कर दी। जैसे ही यह पोस्‍ट लोगों की नजर में आई, लोगों ने व‍िरोध शुरू कर द‍िया। कई लोग जहां इसके पक्ष में हो गए, वहीं कई लोग इसका व‍िरोध करने लगे। देखते ही देखते मझगांव प्रखंड के खडपोस गांव में चहुंओर तनाव की स्थिति कायम हो गई है। पुल‍िस को सूचना म‍िली तो हालात ब‍िगड़ते देखकर जगन्‍नाथपुर एसडीपीओ दलबल के साथ खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। पुल‍िस लोगों को समझाबुझा रही है। हालात पर नजर रख रही है। बड़ी संख्‍या में पुल‍िस बल गांव में पहुंच गए हैं। तनाव को देखते हुए पुल‍िस ने फेसबुक पर पोस्‍ट शेयर करने वाले मझगांव के राहुल रमेश दास को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *