उमाशंकर अकेला ने प्रधानमंत्री के बारे में कह दी बड़ी बात,सदन में हंगामा..

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक उमांशकर अकेला ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मोदी जी की वजह से देश में कोरोना आया है | जिसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन के अंदर हंगामा शुरू कर दिया | वहीं , कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद विपक्ष शांति से बजट चर्चा में शामिल थे | आपको बता दें कि स्टीफन मरांडी और बिरंची नारायण के बाद उमाशंकर अकेला बजट पर बोलने के लिए खड़े हुए | उन्होंने कहा कि जब कोरोना फैल रहा था, तब राहुल गांधी ने मोदी सरकार को विदेश से आने वाली फ्लाइटों को बंद करने की सलाह दी थी, लेकिन विदेश से लोगों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और देश में धीरे-धीरे कोरोना फैलता चला गया | इस वजह से मोदी जी ही देश में कोरोना लेकर आये |

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और फिर सभी विधायक वेल में पहुंच गये और उमाशंकर अकेला के इस बात को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग करने लगे | वहीं , स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि विधायक ने जो कहा वो असंसदीय भाषा की श्रेणी में नहीं आता है इसलिए कार्यवाही से हटाने की जरूरत नहीं है |

इसके बाद बीजेपी विधायक वॉकआउट कर बाहर चले गये | साथ ही, बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने जाते-जाते स्पीकर से यह तक कह दिया कि सत्ता पक्ष के विधायकों से जो बुलवाना है बुलवाइये ,अध्यक्ष महोदय यहां आपका राज चलता है | वहीं ,उमाशंकर अकेला के बजट पर भाषण के दौरान सदन का माहौल कई दिनों बाद हल्का लग रहा था | बीजेपी के विधायकों से कई बार उनकी नोकझोंक हुई। साथ ही विधायकों ने उनकी खिंचाई भी खूब की। दरअसल ,विधायक भानू प्रताप ने कहा कि उमाशंकर अकेला बीजेपी विधायकों की तरफ देख कर क्यों बोल रहे हैं , जिसके जवाब में अकेला ने कहा प्यार से देख रहे हैं चिंता मत कीजिये |