Headlines

झारखंड : पेट्रोल से भी महंगे लग रहे हैं टमाटर, मिर्च

Jharkhand: टमाटर के दाम बढ़ने से आम आदमी का आर्थिक बजट बिगाड़ सा गया है । फरवरी में हुई अत्याधिक गर्मी एवं बे- मौसम हुई बरसात की वजह से टमाटर के दाम में भारी बढ़ोतरी बरकरार है। झारखंड के कई जिलों में सब्जियों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही बाजार में कुछ सब्जियों को छोड़कर 50 रुपए किलो से कम की कोई भी सब्जी नहीं बिक रही। लोग अब इतने विवश हो चुके हैं कि किलो की जगह में पाव में सब्जी खरीद पर मजबूर हो गए है। ट्रेन की रफ्तार से टमाटर की कीमतें बढ़ रही है। जहां कुछ दिनों पहले 20 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर अब आसमान छूते हुए 120 रूपय किलो पहुंच गया। धनिया, अदरक, अमित 300 रूपय किलो पर है।

बेमौसम बारिश से महंगी हो गई है सब्जियां..
वहीं कारोबारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से आवक कमजोर हो गयी। राज्य के अलग-अलग मंडलों से सब्जी का आवक होती है। जहां हर दिन 30 से 32 गाड़ियां सब्जी रांची की मंडी में लाती है, जो घटकर अब 15 से 18 गाड़ी पर आ गई है आवक कमजोर होने से सब्जी के भाव तेज हो गये है।

जनता है परेशान..
बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। 20, 30 रूपए किलो मिलने वाली सब्जियां अभी बाजार में आसमान छूती हुई दिख रही है। कुछ दिनों से टमाटर का दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहा। ग्रहक अब इतने मजबूर हो गए है। कि दो तीन सब्जियां खाने की जगह एक ही सब्जी से काम चला रहे है। बाजार में एक ग्राहक ने बताया कि टमाटर इतना महंगा हो गया है। कि खरीदना मुश्किल पर रहा पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है। लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।