प्रिंस खान ने आतंकवादी के अंदाज में भेजा वीडियो मैसेज, व्यवसायियों-अधिकारियों को धमकी..

कुख्यात प्रिंस खान ने एक बार फिर मोहलीडीह के कांग्रेस नेता सह पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को धमकी दी है। शनिवार की सुबह वीडियो जारी कर प्रिंस खान ने आतंकवादी के अंदाज में इसराफिल के साथ धनबाद के कारोबारियों को भी धमकाया। नया बाजार के नन्हे की हत्या के बाद प्रिंस ने तीसरी बार वीडियो और ऑडियो मैसेज जारी कर व्यवसायियों को भयभीत करने का प्रयास किया। वीडियो में प्रिंस के हाथ में लंबा-सा ऑटोमेटिक हथियार नजर आ रहा है। वह बार-बार हथियार की ओर इशारा कर व्यवसायियों को गीदड़ भभकी दे रहा है। वह इसराफिल को संबोधित करते हुए कह रहा है कि क्या सोचा बच जाएगा…। तुमको लगा कि गार्ड ले लेगा तो बच जाएगा। गार्ड के सामने बस्ती में घुस कर मारेंगे। हथियार दिखा कर कह रहा है तुमको तो इससे मारेंगे। इसी (हथियार) का इंतजार था। इसराफिल के साथ उसने धनबाद के अन्य कारोबारियों को भी हड़काया है। वीडियो में वह कह रहा है कि धनबाद में कोई भी हो, व्यवसायी हो, कोयला व्यवसायी हो, ठेकेदार हो, रेलवे, नगर निगम या कोलियरी का ठेकेदार हो, छोटे सरकार को मैनेज करना होगा। ये चीज ध्यान में रखना होगा। छोटे सरकार के बैनर तले सिर झुकाना होगा, नहीं तो छोटे सरकार नहीं, ये (हथियार की ओर इशारा करते हुए) बोलेगा।

प्रिंस खान पर अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस..
प्रिंस खान बार-बार लोगों को धमका रहा है। उसने लाला के रिश्तेदार के घर बम भी फेंकवाया। नन्हे की हत्या के बाद उसने वीडियो जारी कर सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ली थी। आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि और जमीन कारोबारियों को धमकियां दीं। इसके बाद भी पुलिस उस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। वह व्हाट्सएप पर सक्रिय है। धनबाद पुलिस ने उसके इंटरनेट आधारित कॉलिंग को डिकोड करने के लिए मुख्यालय की टेक्निकल टीम से भी मदद मांगी, लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई।

जो खुद छिप कर बैठा है, उससे क्या डरना : इसराफिल
15 फरवरी को प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर इसराफिल को धमकी दी थी। उस दिन प्रिंस खान को ललकारते हुए इसराफिल ने उसे सामने आने की चुनौती दी थी। कहा था कि यह वासेपुर नहीं मोहलीडीह है। सामने आओ देखते हैं, किसमें कितना दम है। इसराफिल के करारा जवाब से प्रिंस खान की घिघियां बंध गई थीं। धमकी वाले वीडियो मैसेज पर इसराफिल ने कहा कि जो खुद डर का छिपा है, उससे क्या डरना। रंगदारी नहीं मिलने पर प्रिंस खान छटपटाहट में है। उसे किसी कीमत पर रंगदारी नहीं देंगे। इसराफिल ने पुलिस से प्रिंस खान पर कार्रवाई की मांग की।