राज्य सरकार दस लाख ग्रामीण युवाओं को देगी ड्राइविंग लाइसेंस..

राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है | आपको बता दें कि जिन युवकों के पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है उनके लिए सरकार शानदार अवसर मुहैया कराने जा रही है। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में युवाओं को दोपहिया वाहन चलाने के लिए अनिवार्य ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराने के लिए विशेष कैंप लगाए जायेंगे | वहीं ,इन कैंपों की मदद से 10 लाख युवाओं को लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू भी कर दी है | साथ ही , कैंप लगाने के लिए कार्य योजना भी बनाई जा रही है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार , ग्रामीण इलाकों में युवा मोटरसाइकिल चलाना जानते तो हैं लेकिन उनके पास लाइसेंस नहीं होता है | आपको बता दें कि परिवहन विभाग की जांच के क्रम में पता चला है कि अक्सर ऐसे युवा शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करते ही फंस जाते हैं | साथ ही ,जुर्माना अदा कर मुक्त होते हैं। दरअसल , ऐसे युवाओं के सामने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अवसर और संसाधनों का कमी है। जिसकी वजह से इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | साथ ही , जिला मुख्यालय पहुंचकर आवेदन करने, ट्रायल देने आदि की बाध्यताओं के कारण युवा लाइसेंस नहीं बनवा पाते हैं। इसी को मद्दे नज़र रखते हुए परिवहन विभाग ने ऐसे युवाओं को मदद करने का निर्णय लिया है।

इस सन्दर्भ में परिवहन सचिव के रविकुमार ने बताया कि पूरे राज्य के ग्रामीण इलाकों को लक्ष्य करते हुए 10 लाख युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही , इसके लिए प्रखंडों में कैंप लगाए जाएंगे। फिलहाल परिवहन विभाग के पास प्रखंड स्तर पर संसाधन उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से मार्च महीने में पूरी तैयारी कर अगले तीन महीने अप्रैल, मई और जून में प्रखंड स्तर पर कैंप लगाने की योजना तैयार की जा रही है।

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मोटरसाइकिल चलाना जानते हैं और चलाते भी हैं लेकिन सुविधा और संसाधनों के अभाव में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाते हैं। ऐसे युवाओं को कैंप के माध्यम से ड्रइविंग लाइसेंस मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। विभाग के अधिकारी इसे धरातल पर उतारेंगे।

परिवहन सचिव के रविकुमार ने बताया कि युवाओं को लाइसेंस मुहैया कराने की प्रक्रिया यथावत रहेगी लेकिन सुविधाएं अधिक से अधिक ग्रामीण इलाकों में मुहैया कराई जाएगी ताकि युवा कैंप में आकर ड्राइविंग लाइसेंस बना सकें। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के युवाओं का सही आंकड़ा अभी विभाग के पास नहीं लेकिन जो भी आएगा उसे कैंप का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *