रांची के पथलकुदवा में हो रही गंदे पानी की सप्लाई,मेयर करेंगी जांच..

रांची के वार्ड नंबर 16 के पथलकुदवा क्षेत्र में गंदे जल की आपूर्ति की जा रही है। लोगों ने मेयर आशा लकड़ा से इसकी शिकायत की है। मेयर द्वारा मामले की जांच स्वयं करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से साथ रहने को कहा है। मेयर अधिकारियों समेत पथलकुदवा जाएंगी और वहां खुद गंदे पानी की जांच करेंगी। मेयर ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को लोगों की शिकायतों के शीघ्र निवारण का निर्देश भी दिया है।

गौरतलब है कि लोगों ने गंदे पानी की शिकायत कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है। हालांकि अब तक विभाग की ओर इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता फ़ोन तक नही उठाते जिस वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

पथलकुदवा निवासी राजेश कुमार का कहना है कि कई दिनों से नल से गंदा पानी आ रहा है। कार्यपालक को फोन करो तो वे फ़ोन नहीं उठाते। उन्होंने स्वयं दफ्तर जा कर जानकारी दी तो विभाग की ओर से उन्हें कहा गया कि उनकी समस्या जल्द दूर की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों को आशंका है कि पाइपलाइन टूटने की वजह से इलाके में गंदा पानी आ रहा है।