सरस्वती पूजा के नाम पर मोटी रक़म वसूलने में लगे है रिम्स के छात्र..

रिम्स में एमबीबीएस के छात्र सरस्वती पूजा के लिए चंदा के नाम पर मोटी रकम वसूलने में लगे हुए हैं | छात्र बैंक, एंबुलेंस सर्विस, किचन सर्विस व अन्य ज़रूरी सेवा देने वालों से चंदा मांग रहे हैं | जबकि रिम्स में मरीजों को खाना खिलाने वाली कंपनी प्राइम सर्विस को पिछले 11 महीने से भुगतान नहीं किया गया है, लेकिन सरस्वती पूजा के नाम पर 12001 रुपये की रसीद थमा दी गयी है | रिम्स में सर्विस देने वालों का कहना है कि छात्र किसी को 13 हजार तो किसी को 15 हजार तक की रसीद थमा दे रहें है |

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री सिस्टम को 11000 और ओटी स्टेरलाइज करने वाली को 13551 की रसीद दी गयी है. रिम्स में कार्यरत लोरेन भगत ने कहा है कि पिछले 4 महीने से हम लोगों को तनख्वाह नहीं मिल रहा है और ऐसे में चंदा के नाम पर इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करेंगे | रिम्स अस्पताल में काम करने वाले निजी एंबुलेंस चालकों को रिम्स के छात्रों ने 5001 रुपये की रसीद थमा दी है | रिम्स में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री सिस्टम और सामानों को स्टेरलाइज करने वाली कंपनी को भी रिम्स के अध्ययनरत चिकित्सकों ने मनमानी राशि की रसीद थमा दी है |