यात्रियों को बड़ी राहत,13 फरवरी से पटरी पर लौटेगी ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस..

कोरोना काल में रेल परिवहन बंद हो जाने से जन -जीवन काफी प्रभावित हुआ था | लेकिन अब यात्री ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं।धनबाद रेल मंडल भी अब ट्रेन चलाने के लिए तैयार है | इसकी जानकारी सोमवार को डीआरएम आशीष बंसल ने दी |

धनबाद रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 महीनें बाद धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस अब फिर से चलने को तैयार है | रेलवे ने 13 फरवरी से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का फ़ैसला लिया है | 13 फरवरी को ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद से चलेगी और 14 फरवरी को वापसी में हावड़ा से चलेगी| इस ट्रेन के टाइम -टेबल में आंशिक बदलाव किये गए हैं | जिसके अनुसार ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद से पहले 4.25 बजे पर खुलती थी लेकिन अब इसके समय में बदलाव करते हुए इसका परिचालन धनबाद से 4.20 बजे पर होगा | हालांकि धनबाद से खुलने के बाद अन्य किसी स्टेशन पर पहुंचने या खुलने के समय में बदलाव नहीं होगा | ये ट्रेन वापसी में हावड़ा से पुराने समय पर ही खुलेगी। लेकिन , ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद में पहले 11.10 बजे आती थी जो की अब 11.18 बजे पर आएगी |

ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस पहले की तरह 22 कोच के साथ ही चलेगी। रेलवे ने अगले आदेश तक इस ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन में सफर के लिए पहले आपको रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य होगा। यात्री एसी चेयर कार और सेकेंड सीटर में आरक्षण कराकर यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल टिकट उपलब्ध नहीं है |

डीआरएम आशीष बंसल ने धनबाद से सिंदरी के बीच पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के सवाल पर कहा कि ¨धनबाद-सिंदरी पैसेंजर” जल्द चलेगी। मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। धनबाद से आसनसोल के बीच पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के बारे में कहा कि इस मामले में आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम से बातचीत चल रही है | कुछ और ट्रेन चलाने की कोशिश की जाएगी। जिससे यात्रियों को आने -जाने में सुविधा मिले |

जनरल टिकट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए धनबाद स्टेशन पर जल्द ही आधा दर्जन एटीवीएम यानी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। एटीएम से खुद किसी भी स्टेशन का टिकट निकाल सकेंगे। धनबाद के साथ-साथ कोडरमा, बरकाकाना और डालटनगंज स्टेशन पर भी एटीवीएम मशीनें लगेंगी। सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के साथ ही यात्रियों की भी भीड़ बढ़ेगी | खास तौर पर सुबह में धनबाद से कई ट्रेनें कम अंतराल में खुलती हैं। रात में भी थोड़ी-थोड़ी देर में कई ट्रेनें हैं। जनरल टिकट के लिए यात्रियों को लंबी लाइन न लगानी पड़े और स्टेशन पर पहुंचते ही टिकट मिल जाए, इसलिए एटीवीएम लगाए जा रहे हैं।