झारखंड के सिमडेगा जिले के पखरटांड़ थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग के दौरान शिक्षक पर हाथ उठाना दो पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। मामले में पाकुड़ के एएसआई ब्रम्हदेव यादव और हवलदार विनोद राय को लाइन में हाज़िर किया गया है। 48 घंटों के भीतर एसडीपीओ को इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को पखरटांड़ थाना क्षेत्र के टकवा बाजार में उक्त पुलिस कर्मियों ने मास्क चेकिंग के दौरान एक शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गांव के लोग आक्रोश में आ गए और उन पुलिस कर्मियों से उलझ गए। इसके बाद वरीय अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। मामले की जांच करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज़ ने एएसआई ब्रम्हदेव प्रसाद और हवलदार विनोद राय को लाइन में हाज़िर कर दिया।
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पखरटांड़ थाने में तैनात दोनों पुलिस कर्मियों को वापस मुख्यालय बुला लिया गया है और उनके स्थान पर अन्य सैनिकों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच की ज़िम्मेदारी एसडीपीओ डेविड डोडराय को दी गयी है। मामले की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।