Headlines

CCL के रजरप्पा परियोजना में पहली महिला उत्खनन इंजीनियर बनीं शिवानी..

सेंट्रल कोल्‍फील्‍ड्स लिमिटेड यानि सीसीएल की चूरी भूमिगत खदान में कुछ दिन पूर्व आकांक्षा कुमारी ने माइनिंग इंजीनियर के रूप में योगदान देकर सीसीएल सहित पूरे कोल इंडिया एवं कोयला उद्योग में इतिहास रचा था। वहीं अब देश के कोयला खनन उद्योग के इतिहास में एक नया अध्‍याय जुड़ गया है। राजस्‍थान की रहने वाली शिवानी मीणा ने सीसीएल की रजरप्पा परियोजना की मेकेनाइज्‍ड खुली खदान में अपना योगदान देना शुरू किया है।शिवानी उत्खनन कैडर की पहली महिला इंजीनियर हैं, जो खुली खदान में कार्य करेंगी। उन्‍हें भारी मशीनों (एचईएमएम) के रख-रखाव एवं मरम्‍मत की जिम्‍मेदारी दी गई है। रजरप्‍पा क्षेत्र सीसीएल की एक महत्‍वाकांक्षी परियोजना है। रजरप्‍पा क्षेत्र को स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा पुरुस्‍कृत किया गया है।

आइआइटी जोधपुर की छात्रा है शिवानी..
शिवानी शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने आइआइटी जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है। उन्होंने बताया कि बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर उन्हें नौकरी के कई अच्छे और बेहतर अवसर मिल रहे थे। मगर उन्होंने कोल इंडिया में काम करने को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया। उन्होंने अपनी हर सफलता के लिए अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और प्रोत्‍साहन को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि कोल माइन में काम करने का वर्तमान में उनका अनुभव बेहतरीन है। उन्हें सभी कर्मचारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है। वह आगे आने वाली चुनौतियों से सीखकर देशहि‍त में कोयला उत्पादन में अपना योगदान देंगी।

कोयला मंत्री ने भी की प्रशंसा..
शिवानी के CCL में योगदान देने पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने शिवानी के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रिट्वीट कर शिवानी को बधाई दी। इससे पहले हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव की रहने वाली आकांक्षा कोल इंडिया की दूसरी और भूमिगत खदान में योगदान देनेवाली पहली महिला माइनिंग इंजीनियर है। आकांक्षा ने CCL के नॉर्थ कर्णपुरा की चूरी भूमिगत खदान में योगदान दिया है। आकांक्षा ने BIT सिंदरी से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. कोल इंडिया में योगदान देने से पहले उन्‍होंने तीन साल वर्षों तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की राजस्‍थान स्थित बल्‍लारिया खदान में भी कार्य किया।आकांक्षा के इस उपलब्धि पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर आकांक्षा को बधाई दी थी।

बेटियों को मिलेगी प्रेरणा : महाप्रबंधक
रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिवानी का योगदान देना CCL एवं रजरप्पा के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इससे बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस क्षेत्र में बेटियों को आने का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही नारी शक्ति को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *