देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का सेकेंड ट्रायल, 12 जुलाई को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित देवघर दौरे से पहले देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 180 सीटर एयरबस का सेकेंड ट्रायल किया गया। इस दौरान छह बार लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित देवघर दौरे को लेकर बिना किसी प्रसार के ट्रायल हुआ। देवघर का ही पायलट गौरव निशांत दोबारा कोलकाता से एयर बस लेकर पहुंचा। सफल ट्रायल लैंडिंग के बाद दोबारा एयर बस ने कोलकाता के लिए रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को देवघर के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में पीएम देवघर एयरपोर्ट और एम्स के नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। देवघर एयरपोर्ट के विधिवत उद्घाटन को लेकर एक तरफ जहां तैयारियां जोरों पर है वहीं, दूसरी तरफ एम्स के नए 250 बेड के अस्पताल को भी पूरा करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें – देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार, सावन से पहले शुरु होगी हवाई सेवाएं..

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था एयरपोर्ट और एम्स का शिलान्यास..
साल 2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही देवघर एम्स और इंटरनेशनल स्तर के देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। अब इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी ही अपने कार्यकाल के दौरान करेंगे। आपको बता दें कि, देवघर एयरपोर्ट के चालू हो जाने से न सिर्फ देश-विदेश से देवघर की कनेक्टिविटि बढ़ेगी बल्कि, इलाके का औद्यौगिक विकास भी होगा। वहीं, देवघर एम्स के नए 250 बेड वाले अस्पतल के भी शुरू हो जाने से झारखंड समेत बंगाल और सीमावर्ती बिहार के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल एम्स की ओपीडी सेवा जारी है।

यह भी पढ़ें – श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट से शुरू होगी हवाई सेवा, इंडिगो विमान की ट्रायल लैंडिंग..