रांची हिंसा मामले में तैयार नहीं हो सकी जांच रिपोर्ट, अब 8 जुलाई को होगी सुनवाई..

10 जून को राजधानी में हुई हिंसा को लेकर दायर जनहित याचिका मामले में आज झारखण्ड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका में मामले की जांच एनआईए से कराने आग्रह किया गया था। इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डा रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में हुई। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन वह जमा नहीं की गयी। सरकार से इसके लिए कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा गया। जिस पर कोर्ट ने अगले शुक्रवार 8 जुलाई को इस पर सुनवाई का समय दिया है।

याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार ने बताया कि पंकज कुमार यादव दायर जनहित याचिका दायर की थी। उसमें कोर्ट ने आदेश दिया था की एक रिपोर्ट सबमिट करना है और अकाउंट एफिडेविट फाइल करना है। जिसमें जवाब में देना था जिस दिन हिंसा हुई उसका परमिशन लिया गया था या नहीं। साथ ही क्या-क्या सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे। उन्होंने कहा कि उस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे।